Friday, October 18, 2019

रीढ़ की हड्डी

रीढ़ की हड्डी हमारे शरीर का एक अहम हिस्सा है
ये हमे अपने दम पर खड़ा रहने में मदद करती है

लेकिन इसका एक मानी और होता है
मूल्यों का होना, और उन मूल्यों पर डटे रहना
खासकर तब, जब बुनियादी मूल्यों पर हमला हो

मेरा मतलब किसी क्रांति या आंदोलन से नहीं, अपितु एक विरोध से है
जो हम दर्ज़ कराते हैं सिर्फ ये बताने के लिए कि,
जो मेरे आस पास हो रहा है
धर्म  और जाती के नाम पर, झूठे राष्ट्रवाद के नाम पर,
गाय के नाम पर, मंदिर- मस्जिद के नाम पर
मैं इसका भागीदारी नहीं, मैं इसका विरोध करता हूँ

कुछ लोग कहेंगे इतने भर से कुछ नहीं होता या कुछ नहीं होगा
पर ये एक विचार है, जो आप अपनी अगली पीढ़ी को दे सकते हैं

और ये एक अच्छी शरुआत है अपनी रीढ़ को बचाये रखने की |


-- मनोज 

No comments:

Post a Comment